मरंग बुरु, पार्क्स इंडिया, हांसदा स्टार व एबीएमसी की टीमें जीती
आर्मरी और टिनप्लेट मैदान में चल रही जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग में मंगलवार को चार मुकाबले खेले गये. इसमें मरंग बुरु, पार्क्स इंडिया, हांसदा स्टार व एबीएमसी की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की
जमशेदपुर. आर्मरी और टिनप्लेट मैदान में चल रही जेएसए क्वालिफाइंग फुटबॉल लीग में मंगलवार को चार मुकाबले खेले गये. इसमें मरंग बुरु, पार्क्स इंडिया, हांसदा स्टार व एबीएमसी की टीमों ने अपने-अपने मुकाबले में जीत हासिल की. टिनप्लेट मैदान में खेले गये पहले मैैच में मरंग बुरु मार्शल क्वाटा की टीम ने मॉर्निंग स्टार मतलाडीह को 4-0 से हराया. मरंग बुरु की ओर से अरुण, पंकज मुर्मू, सालखन सोरेन व अरुण ने एक-एक गोल किया. आर्मरी मैदान में खेले गये एक मैच में पार्क्स इंडिया की टीम ने पेनाल्टी शूट रेबेल एफसी जमशेदपुर को 5-4 से हराया. टिनप्लेट मैदान में खेले गये दिन के दूसरे मैच में हांसदा स्टार की टीम ने एएफसी पटमदा को 2-0 से शिकस्त दी. हांसदा स्टार के सुनील मार्डी व अमर सिंह टुडू ने एक-एक गोल किया. आर्मरी मैदान हुए दिन के अंतिम मैच में एबीएमसी फुटबॉल क्लब ने राजकमल क्लब को 2-0 से हराया. लक्खीराम हेंब्रम व कमलेश्वर हेंब्रम ने एबीएमसी की ओर से एक-एक गोल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है