Jamshedpur news. बारीडीह जाहेराटोला में मरांग गोमके याद किये गये
तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया
Jamshedpur news.
बारीडीह जाहेराटोला में शुक्रवार को आदिवासी मुंडा समाज एवं हो समाज ने मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की 122वीं जयंती समारोह मनाया गया. समाज के लोगों ने उनकी तसवीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही उनके बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर परशुराम सामंत, गीता मुंडा, चंद्रमोहन नाग, राजेश सांडिल, जय किशोर मुंडा, कालीचरण जोरा, जापान सांडिल, बसंत सिंह, जीवनराम कच्छप, संतोष पूर्ति, रोहित बोदरा, मीना सामंत, राजकिशोर सामंत, रमेश मुंडा, रामनाथ सामंत, सुरेश नाग, रूबी नाग समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है