जमशेदपुर. आर्ट ऑफ गिविंग, झारखंड बॉलीबॉल एसोसिएशन व पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से 25 जनवरी को मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया जायेगा. इस तीन किलोमीटर दौड़ की शुरुआत रामदास भट्ठा बिष्टुपुर से सुबह सात बजे से होगी. शिक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से इस दौड़ा का आयोजन होगा. दौड़ के सफल आयोजन के लिए बुधवार को रामदास भट्ठा में ऑर्ट ऑफ गिविंग की बैठक हुई. बैठक में आरके मिश्रा, भास्कर राव, अमरीक सिंह, जे अरुण मूर्ति, दिलदार सिंह व धनरंजन शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है