जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल, आर्ट ऑफ गिविंग और झारखंड वॉलीबॉल संघ की ओर से शनिवार को बिष्टुपुर स्थित रामदास भट्ठा ट्रेनिंग सेंटर में मैराथन फॉर एजुकेशन का आयोजन किया गया. इस दौड़ का आयोजन शिक्षा एवं खेल के महत्व को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट विधान मरांडी, राजीव मिश्रा, अमरीक सिंह, हरे राम, दिलदार सिंह, अरशद अली, शकील अहमद, पी विजय कुमार, सुनील कुमार राय, धनरंजन शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. दौड़ कुल 60 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है