marwari youth cricket : मायुमं स्टील सिटी का दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 25-26 को
jamshedpur sports news cricket. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की ओर से 25-26 जनवरी को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस लीग सीजन-6 का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की ओर से 25-26 जनवरी को को-ऑपरेटिव कॉलेज मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस लीग सीजन-6 का आयोजन किया जायेगा. इसमें मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा, एससीसीआइ, जेसीआइ जमशेदपुर रॉयल्स, जेडीसीए, जेवाइसीए, एक्सीस, सीआइसीएएसए, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा – 2 सहित कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है. स्टील सिटी शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि टूर्नामेंट में जमशेदपुर के प्रतिष्ठित संस्थान भाग लेगी जिसे सदस्यों के बीच खेल भावना जागृत हो. गुरुवार को टूर्नामेंट से संबंधित पोस्टर लॉन्च किया गया. मौके पर पंकज संघी, प्रवीण अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अंकुर मोदी, विकाश अग्रवाल, निलय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अवशेष अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है