झारखंड-बंगाल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में लगी भीषण आग, एक करोड़ से अधिक का नुकसान
गोदाम के भीतर मलबा पर लगातार पानी डालकर आग पर पूरी तरह पूरी तरह काबू पाने का प्रयास किया गया. जुगसलाई पुलिस स्थानीय लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही. आगजनी में करीब करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.
Fire in Jamshedpur: जुगसलाई थानांतर्गत शिवघाट बाल्टी फैक्ट्री के पास झारखंड-बंगाल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे आग लग गयी. पल भर में ही आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने प्रयास शुरू किया गया. अग्निशमन विभाग की तीन, टाटा स्टील की दो और टाटा मोटर्स की एक गाड़ी ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाने के लिए टीन की शेड को कई जगह तोड़कर दमकल कर्मियों ने पानी डाला. गोदाम के भीतर मलबा पर लगातार पानी डालकर आग पर पूरी तरह पूरी तरह काबू पाने का प्रयास किया गया. जुगसलाई पुलिस स्थानीय लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही. आगजनी में करीब करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया गया है. शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा.
झारखंड – बंगाल ट्रांसपोर्ट के मैनेजर यूके सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट के मालिक दलजीत सिंह दिल्ली में रहते है. गोदाम की देख-रेख उनके जिम्मे है. आगजनी में एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. हर रोज की तरह वह बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे गोदाम बंद कर निकल गये. कुछ देर में बगल के शुभम ने फोन आग लगने की जानकारी दी. वह पहुंचे तब तक पूरे गोदाम में आग फैल चुकी थी. करीब 40 मिनट बाद दमकल की गाड़ी पहुंची. पेप्सी कार्यालय के शुभम ने बताया कि प्लास्टिक और अन्य सामान जलने की गंध आने पर वह बाहर निकले तो गोदाम से काला धुआं निकलता दिखा. इसके बाद गोदाम का ताला तोड़ा और लोगों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया.
गोदाम के मैनेजर रो पड़े
गोदाम में आग देखकर मैनेजर यूके सिंह सिसक पड़े. उनके साथ परिवार के लोग भी नुकसान देख कर रोने लगे. लोगों ने किसी तरह हिम्मत जताया. यूके सिंह ने बताया कि गोदाम में बाहर से सभी प्रकार के सामान आते हैं. सैकड़ों व्यापारियों का माला ट्रांसपोर्ट से आया था. उसे बारी-बारी से उन्हें भेजा जाता है. कपड़ा और बर्तन व्यापारियों का माल आया था जिसे कल ही भेजना था. वह माल आगजनी में जल गया. गोदाम में लैपटॉप और कंप्यूटर भी जल गये. लैपटॉप में लेन-देन का हिसाब था वह भी खत्म हो गया.
आस पास के गोदाम मालिक अपने सामान हटाने में जुटे
आग फैलने की आशंका से आसपास के दुकानदार भी अपने-अपने गोदाम में रखा सामान हटाने लगे. ट्रांसपोर्ट के बगल में दो – तीन अन्य गोदाम भी हैं. कोल्ड ड्रिंक और कई कंपनियों के बोतल भी थे. जानकारी मिलने पर उन गोदाम के कर्मचारी आये और पानी और कोल्ड ड्रिंक की पेटियों को बाहर निकाला. अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आसपास के युवक भी मदद करने में जुटे रहे.
Also Read: धनबाद में ट्रांसपोर्टर हत्या मामले में ताबड़तोड़ हुई छापेमारी, दो लोडेड पिस्टल के साथ 5 संदिग्ध पकड़ाया
घटनास्थल पहुंचने में दमकल को हुई परेशानी
जुगसलाई रेलवे फाटक के पास से घटना स्थल तक पहुंचने में दमकल गाड़ियों को परेशानी हुई. सड़क पर वाहनों की पार्किंग और जाम के कारण दमकल को जगह नहीं मिल रही थी. दमकल को आने के लिए वाहन चालक भी जगह नहीं दे रहे थे.