Jamshedpur news. जर्मनी से साइकिल यात्रा पर निकले मैक्स जमशेदपुर, जगन्नाथ धाम के लिए आज होंगे रवाना
रोज का यात्रा खर्च 50 रुपये, बोले - भारत दुनिया की सबसे सहिष्णुता वाला देश, अतिथि देवो भव को चरितार्थ करता है भारत का हर राज्य
Jamshedpur news.
जर्मनी के मैक्स 20 महीनों से साइकिल पर यात्रा करने के क्रम में शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. उनकी इस अद्भुत यात्रा का उद्देश्य दुनिया भर के विभिन्न लोगों और संस्कृतियों से जुड़ना और उन्हें समझना है. जमशेदपुर में मैक्स का स्वागत मानगो स्थित एचआरएस स्पोर्ट्स क्लब के अमित शर्मा, अभिषेक कुमार, अरविंद महतो, विनोद, सुमित शर्मा, चंदशेखर, युक्ति नाथ समेत अन्य खिलाड़ियों द्वारा किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों को अनुभव सुनाए और साइकिलिंग के माध्यम से अपने जीवन को बदलने की प्रेरणादायक किस्से साझा किये. इसके बाद उन्होंने छात्रों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने शिक्षा और यात्रा के महत्व पर चर्चा की और छात्रों को अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित किया. मैक्स ने बताया कि उनकी अगली मंजिल जगन्नाथपुरी है, जहां वे संत प्रज्ञानंदजी से मिलने जायेंगे. इसके साथ ही वे अपनी यात्रा और अनुभवों पर आधारित एक पुस्तक को जर्मन भाषा में अनुवादित करवाने की योजना बना रहे हैं. मैक्स ने बताया कि उनकी रोज की यात्रा खर्च महज 50 रुपये है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे सहिष्णुता वाला देश तो है ही, साथ ही अतिथि देवो भव को इसके हर राज्य चरितार्थ करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है