जमशेदपुर : अधिकतम व न्यूनतम पारा गिरा, मंगलवार की रात सबसे सर्द रही
मानगो नगर निगम की ओर से चौक- चौराहों पर रह रहे 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा, साथ ही चार लोगों को आश्रय गृह भेजा गया. इस दौरान उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने दाईगुट्टू स्थित महिला आश्रय गृह का निरीक्षण किया.
जमशेदपुर शहर में पारा लगातार गिर रहा है. ठंड के असर से सिहरन बढ़ गयी है. मंगलवार की रात इस सर्दी की सबसे ठंडी रात रही. शाम होते ही सर्दी का अहसास होने लगा था. दोपहिया वाहन चालकों को शाम में परेशानी महसूस हुई. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस था जो सामान्य से दो डिग्री कम था. वहीं रात का तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो सामान्य से एक डिग्री कम था. सुबह वातावरण में नमी 73 फीसदी थी, जो शाम को 68 फीसदी तक पहुंच गयी. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.
मानगो में 50 जरूरमंदों के बीच कंबल वितरित
जमशेदपुर, मानगो नगर निगम की ओर से चौक- चौराहों पर रह रहे 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटा, साथ ही चार लोगों को आश्रय गृह भेजा गया. इस दौरान उपनगर आयुक्त सुरेश यादव ने दाईगुट्टू स्थित महिला आश्रय गृह का निरीक्षण किया. उन्होंने दाइगुट्टू व पारडीह में खराब स्ट्रीट लाइट बनाने के लिए एजेंसी को निर्देश दिया.
Also Read: जमशेदपुर : कोल्हान विवि में आज से शुरू होगा पीजी में दाखिले के लिए आवेदन