युवाओं में फिर बढ़ रहा है एमबीए की पढ़ाई का क्रेज, CAT में 11, XAT में 25 प्रतिशत बढ़े उम्मीदवार
MBA Admission Test: जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों की संख्या में इस बार पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस साल जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के कुल 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जैट की परीक्षा तीन चरणों में होगी.
MBA Admission Test: देश के युवाओं में एक बार फिर एमबीए के प्रति क्रेज बढ़ा है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (Common Admission Test – CAT) के जरिये देश के आइआइएम में एडमिशन (Admission in IIM) करवाने के लिए कुल 2.56 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यह पिछले साल की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है.
पिछले साल की तुलना में 25 फीसदी बढ़े आवेदन
जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (Xavier Aptitude Test – XAT) की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों की संख्या में भी इस बार पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस साल जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के कुल 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जैट की परीक्षा तीन चरणों में होगी.
Also Read: IIM CAT 2022: कैट उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने की आखिरी तिथि आज, ये है डायरेक्ट लिंक- iimcat.ac.in
आठ जनवरी को 3:10 घंटे की होगी परीक्षा
देश के करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाले जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट (जैट) आठ जनवरी को होगी. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. इस परीक्षा को पास करने के बाद ग्रुप डिस्कशन होगा. इसके बाद जीडी-पीआइ होगी. तीनों ही परीक्षा के अंकों को कंपाइल करने के बाद रिजल्ट जारी किया जायेगा. रिजल्ट की तिथि फिलहाल जारी नहीं की गयी है.
एक्सएलआरआइ में सीटें बढ़ीं
इस बार एक्सएलआरआइ की सीटों में भी बढ़ोतरी की गयी है. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में पीजीडीएम बीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) की सीटों की संख्या 180 से बढ़ाकर 240 कर दी गयी है. वहीं, एक्सएलआरआइ दिल्ली कैंपस में पीजीडीएम बीएम (बिजनेस मैनेजमेंट) की सीटों की संख्या 120 से बढ़ाकर 180 कर दी गयी है. वहीं, जैट के साथ तीन नये कॉलेजों को भी एसोसिएट किया गया है. इसमें बिहार एग्रिकल्चर यूनिवर्सिटी भागलपुर, प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी इंदौर, शिवा शिवानी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट सिकंदराबाद को शामिल किया गया है.
Also Read: CAT 2022: भारत के टॉप 15 MBA इंस्टीट्यूट्स कौन-कौन है? यहां देखें LIST
नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या बढ़ी
इस बार जैट के आवेदकों में नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या अधिक है. कुल आवेदकों में 63.78 प्रतिशत पुरुष जबकि 36.21 प्रतिशत महिला आवेदक हैं. परीक्षा की अवधि 3 घंटे 10 मिनट की होगी.
जमशेदपुर से संदीप सावर्ण की रिपोर्ट