मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन
मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का अखिल भारतीय संगठन के बैनर तले देशव्यापी आंदोलन के तहत डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का अखिल भारतीय संगठन (फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के बैनर तले देशव्यापी आंदोलन के तहत डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इस दौरान मेडिकल कंपनियों के विरोध में जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया गया. अपनी विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन डीसी के माध्यम से केंद्रीय श्रम मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. बीएसएसआर यूनियन जमशेदपुर सचिव के विनय कुमार ने कहा कि आजादी के 77 साल के बाद भी मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए कार्य संबंधित कानून नहीं बना. वैधानिक कार्य प्रणाली और उसके तहत कानूनों को लागू नहीं होने का कारण आज मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के ऊपर अमानवीय काम का बोझ डाला जाता है, जो गैरकानूनी है. यूनियन की मांग है कि मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉइज एक्ट 1976 का सेक्शन 12 के माध्यम से, वैधानिक कार्य प्रणाली लागू किया जाये. मांगों को लेकर 22 नवंबर को देश भर के मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव दिल्ली में धरना देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है