टाटा मोटर्स में मेडिकल जांच शुरू
टाटा मोटर्स में स्थायीकरण को लेकर पहले दिन बुधवार को 10 अस्थायी (बाई सिक्स) कर्मियों की मेडिकल जांच की गयी. कंपनी प्रबंधन ने स्थायीकरण के लिए वरीयता के आधार पर 225 अस्थायी कर्मचारियों के नामों की सूची प्रकाशित की थी.
जमशेदपुर :
टाटा मोटर्स में स्थायीकरण को लेकर पहले दिन बुधवार को 10 अस्थायी (बाई सिक्स) कर्मियों की मेडिकल जांच की गयी. कंपनी प्रबंधन ने स्थायीकरण के लिए वरीयता के आधार पर 225 अस्थायी कर्मचारियों के नामों की सूची प्रकाशित की थी. इन अस्थायी कर्मियों की मेडिकल जांच बुधवार से शुरू हुई जो 2 अगस्त तक चलेगी. अस्थायी कर्मियों का मेडिकल जांच दस-दस समूहों में की जायेगी. अब चिकित्सीय जांच में सफल होने वाले कर्मचारियों को स्थायीकरण से पहले प्रोबेशनर के तौर पर नियुक्त किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है