मेडिसिन व चर्म रोग के डॉक्टरों की हुई बहाली
जिले में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने संविदा पर चार विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए बहाली निकाली थी. जिसमें मेडिसिन, स्त्रीरोग, नेत्र व चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल थे.
इंटरव्यू देने नहीं पहुंचे नेत्र व स्त्रीरोग विशेषज्ञ, पोस्ट रह गया खाली वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जिले में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने संविदा पर चार विशेषज्ञ चिकित्सकों के लिए बहाली निकाली थी. जिसमें मेडिसिन, स्त्रीरोग, नेत्र व चर्म रोग विशेषज्ञ शामिल थे. जिसका सोमवार को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया. इसमें सोमवार को सिर्फ मेडिसिन व चर्म रोग के दो-दो डॉक्टर इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे. वहीं नेत्र व स्त्रीरोग विशेषज्ञ एक भी नहीं पहुंचे. जिसके कारण उनका पोस्ट खाली रह गया. सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि इसके पहले भी डॉक्टरों की बहाली के लिए आवेदन मांगे गये थे लेकिन डॉक्टर नहीं पहुंचे थे. आज भी ऐसा ही हुआ दो विभाग के लिए एक भी डॉक्टर नहीं आये. चयनित डॉक्टरों को विभाग द्वारा 3500 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य डॉक्टरों की बहाली निकाली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है