डीडीसी ने मेडिकल कॉलेज परिसर में बन रहे नये अस्पताल का किया निरीक्षण, दिये कई दिशा-निर्देश
ऑनलाइन भी हो सकता है नये अस्पताल के ओपीडी का उद्घाटन, स्थिति को देखते हुए होगा निर्णय
मानगो स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में ओपीडी शुरू करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए एमजीएम अस्पताल साकची से नये अस्पताल के लिए दवा सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं इसकी स्थिति की जानकारी लेने के लिए रविवार को डीडीसी मनीष कुमार, एसडीओ शताब्दी मजूमदार सहित अन्य पदाधिकारी कॉलेज परिसर स्थित नये अस्पताल का निरीक्षण किया. डीडीसी ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहां किस विभाग की ओपीडी रहेगी, दवा काउंटर व रजिस्ट्रेशन काउंटर कहां होगा. इसे देखने के साथ पानी व बिजली की क्या व्यवस्था है, उसकी जानकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा व एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ शिखा रानी से ली. निरीक्षण करने के बाद डीडीसी ने कहा कि अस्पताल में ओपीडी खोलने की तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. इसमें जो छोटी-बड़ी कमी है, उसको दूर कर लिया जा रहा है, ताकि ओपीडी को चलाया जा सके. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अधीक्षक डॉ शिखा रानी, उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
एमजीएम अस्पताल के सभी एचओडी को अपने-अपने विभाग से दो-दो डॉक्टर उपलब्ध कराने का निर्देशएमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में ओपीडी शुरू करने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली गयी है. जानकारी देते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी ने बताया कि इस ओपीडी को मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सहयोग से चलाया जायेगा. इसे लेकर एमजीएम अस्पताल के सभी एचओडी को अपने-अपने विभाग से दो-दो डॉक्टर का नाम देने के लिए कहा गया है, जो इस ओपीडी में बैठकर मरीजों की जांच करेंगे. इसके साथ ही विभाग को लगभग 50 आउटसोर्स के माध्यम से कर्मचारियों को बहाल करने के लिए कहा गया है. अस्पताल में ओपीडी चलाने के लिए जितना पानी की जरूरत है. उसकी व्यवस्था एक बोरिंग कराकर कर ली गयी है. इसके साथ ही बिजली की भी व्यवस्था हो गयी है. वहीं कॉलेज के लाइब्रेरी से कुर्सी व टेबुल लाकर लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर