जमशेदपुर. गोविंद विद्यालया, तामोलिया की 15 वर्षीय छात्रा मीरू टुडू अपने ही उम्र की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देगी. मीरू टूडू पटमदा के कटिंग में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को 60 दिनों तक सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्रदान करेंगी. झारखंड स्टेट वुशू चैंपियनशिप में पदक जीत चुकी दसवीं कक्षा की मीरू टुडू कोच गोकुलानंद मिश्रा से ट्रेनिंग हासिल करती है. फिलहाल वह नेशनल चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी है. झारखंड सरकार की ओर से हर सरकारी विद्यालयों में लड़कियों को आत्मरक्षा की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. इसी के तहत मीरू का चयन इंस्ट्रक्टर के रूप में हुआ है. सरकार के इस आत्मरक्षा ट्रेनिंग योजना में कराटे, वुशु, ताइक्वांडो और मार्शल आर्ट जैैसे आत्मरक्षा वाला खेल शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है