घाटशिला.
मऊभंडार के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में शुक्रवार की शाम मुसाबनी माइंस इंप्लाइज को ऑपेरटिव क्रेडिट सोसायटी की वार्षिक आम सभा हुई. इसकी अध्यक्षता सोसायटी के चेयरमैन विमलेश कुमार ने की. सचिव कासू हांसदा ने वर्ष भर हुए कार्यों की जानकारी दी. कोषाध्यक्ष संदीप भट्टाचार्य ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. सचिव ने बताया कि इस वर्ष सोसायटी के लाभांश के मुताबिक प्रत्येक दास को 1600 रुपये का भुगतान होगा. सोसायटी के सदस्यों के बैंक खाते में एनइएफटी के माध्यम से 20 सितंबर तक राशि चली जायेगी. सोसायटी के खाते में 5, 83, 28,877.82 रुपये हैं. सोसायटी की कमेटी चार वर्षों के लिए चुनी गयी है. 2025 में कार्यकाल समाप्त होगा. 31 मार्च 24 तक सोसायटी को 47,10,105.80 रुपये की आमदनी हुई है. अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि सोसायटी ने शिवदास घोष फ्री कोचिंग सेंटर को नि:शुल्क पुस्तक और आइसीसी वर्कर्स अस्पताल को एंबुलेंस मुहैया करायी है. सदस्यों ने कहा कि आइसीसी अस्पताल को सोसायटी एक और एंबुलेंस और मऊभंडार सुभाष सेतु पर एलइडी लाइट लगा दे, तो बेहतर होगा. आम सभा का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन एनके राय ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है