गोष्ठी में मिशनके कार्यों की दी गयी जानकारी

charcha on mission work and celebrated holi

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:22 PM

जमशेदपुर.

गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुग दल और प्रज्ञा महिला मंडल के कार्यकर्ताओं की गायत्री ज्ञान मंदिर भालुबासा में गोष्ठी हुई. शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में निकलने वाली ज्योति कलश यात्रा से संबंधित डॉ चिन्मय पंड्या के दिशा निर्देश भरे वीडियो संदेश दिखाये गये. अंत में गायत्री शक्तिपीठ टाटानगर के 43वें स्थापना दिवस को दीप महायज्ञ के माध्यम से मनाया गया. सामूहिक रूप से फूलों की होली खेली गयी. कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया. आरपी शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version