मलेरिया की रोकथाम को लेकर बैठक आठ को

बरसाती बीमारियों को रोकने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों, प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ 8 जुलाई को सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 6:43 PM

जमशेदपुर :

बरसाती बीमारियों को रोकने के लिए जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों, प्राइवेट अस्पताल के प्रतिनिधियों के साथ 8 जुलाई को सिविल सर्जन ऑफिस के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी है. इसको लेकर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मित्रा ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक, डॉ. फजल, डॉ. शाहिद अनवर, डॉ. जीएन सिंह, जिला सर्विलांस विभाग के डॉ. असद, जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य अस्पतालों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान मलेरिया बीमारी से संबंधित जानकारी देने के साथ विभाग को जानकारी कैसे देनी है, इस संबंध में बताया जायेगा. इसके साथ ही लोगों इस बीमारी से बचाव की जानकारी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version