Jamshedpur news.
भाजपा के सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को मानगो स्थित हनुमान बड़ा मंदिर परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने की, जबकि झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यशाला में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू, पूर्व सांसद आभा महतो, जिला प्रभारी डॉ जीतू चरण राम, पूर्व विधायक मेनका सरदार, मीरा मुंडा, अभियान के जिला संयोजक डॉ राजीव कुमार, जिला महामंत्री संजीव सिंह समेत कई अन्य नेतागण व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यशाला के दौरान कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान की बारीकियों और तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से प्रशिक्षित किया गया. उन्हें बताया गया कि किस प्रकार से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच बनाई जाये और उन्हें पार्टी से जोड़ा जाये. कार्यशाला में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और सदस्यता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया. इससे पहले कार्यशाला की विधिवत शुरुआत अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान संगठन के लिए महापर्व की भांति है. कार्यकर्ताओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर पार्टी के विचारों और गतिविधियों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने का कार्य करना है. यह अभियान न केवल संगठन को मजबूत करेगा, बल्कि समाज में पार्टी की विचारधारा के प्रति जन विश्वास को भी बढ़ायेगा.महिलाओं और समाज के हर वर्ग को पार्टी से जोड़ने का लें संकल्प : पूर्णिमा साहू
जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य न केवल संगठन को विस्तार देना है, बल्कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर महिलाओं को, पार्टी से जोड़ने का भी है, जितने अधिक सदस्य हम पार्टी से जोड़ेंगे, उतनी ही मजबूती से हम अपने विचारों और नीतियों को समाज में स्थापित कर सकेंगे. यह अभियान न केवल नये सदस्यों को जोड़ने का अवसर देता है, बल्कि पार्टी के पुराने सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है. जिला प्रभारी सह पूर्व विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान केवल संगठन को मजबूत करने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को साथ लाने का एक संकल्प भी है. इस दौरान मंच संचालन अनिल मोदी एवं धन्यवाद ज्ञापन मानगो मंडल अध्यक्ष बिनोद राय ने किया. कार्यशाला में मुख्य रूप से प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष, सभी मंडल के अध्यक्ष, महामंत्री, मंडलों के सदस्यता प्रभारी और सह प्रभारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है