जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ में मेंटरशिप मीट का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि ने अनुभव शेयर किया

आर्ट ऑफ लिविंग की कोच सह एक्सएलआरआइ की छात्रा शताक्षी ने सभी को योग के विभिन्न आसनों को करवाया.

By Kunal Kishore | March 19, 2024 10:55 PM

जमशेदपुर : किताबी ज्ञान जरूरी है, लेकिन उस ज्ञान का इंडस्ट्री के साथ कोरिलेट होना उतना ही आवश्यक है. छात्रों को पढ़ाई के दरम्यान ही इंडस्ट्री व वहां के जरूरतों की जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए जरूरी है कि शैक्षणिक संस्थान के स्तर पर प्रयास हो. किसी भी विद्यार्थी के सफल होने के लिए यह जरूरी है कि उसके जीवन में कोई एक मेंटर हो जो उसे समय-समय पर गाइड करता रहे. इसके साथ ही उसकी अच्छी नेटवर्किंग होने के साथ ही किसी काम को करने के लिए उसमें जुनून भी हो. यह बातें केपीएमजी के एसोसिएट पार्टनर निशात मोहेब उस्मानी ने कही. वे एक्सएलआरआइ में पीजीडीएम ( जीएम ) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित मेंटरशिप प्रोग्राम सरथाना 2024 के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन से जुड़े कई अनुभवों को साझा किया. इससे पूर्व बैंड परफॉर्मेंस के साथ कार्यक्रम की लांचिंग की गयी. पहले दिन मौके पर मौजूद एक्सएलआरआइ के प्रोफेसर कनगराज, प्रोफेसर सुनील सारंगी और आइआइएम इंदौर की पूर्ववर्ती छात्रा डॉ (मेजर) रूपिंदर कौर उपस्थित थे. इस दौरान तीनों प्रोफेसरों ने पीजीडीएम ( जीएम ) के विद्यार्थियों को मुख्य रूप से यह बताया कि करियर निर्माण के लिए यह जरूरी है कि उन्हें ना सिर्फ विषयों की अच्छी जानकारी हो बल्कि उनका एक्सपोजर भी हो. दूसरे दिन की शुरुआत योगा के जरिए हुई. आर्ट ऑफ लिविंग की कोच सह एक्सएलआरआइ की छात्रा शताक्षी ने सभी को योग के विभिन्न आसनों को करवाया. कार्यक्रम का संचालन मीतू गांधी और देवेश लाल ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में भावना रुकमणी, रामनाथन, प्रणव वर्मा, शताक्षी कौशल, सूरज मिश्रा और ऋषिकेश जी आर का अहम योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version