Merry Christmas : शांति का संदेश लेकर आज धरती पर आयेंगे प्रभु यीशु
शांति के दूत मसीही के विश्वासी प्रभु यीशु का आगमन रविवार देर रात होगा. सभी कलीसिया को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. कई जगह चरनी व पालना बनाये गये हैं, जहां लोग बालक रूपी प्रभु यीशु का दर्शन करेंगे.
फोटो होगा उमा शंकर दूबे का
शहर के रोमन कैथोलिक चर्च में आज देर शाम होगी नाइट सर्विस
मिस्सा बलिदान के बाद प्रभु के आगमन का दिया जायेगा शुभ समाचार
लाइफ @ जमशेदपुर : शांति के दूत मसीही के विश्वासी प्रभु यीशु का आगमन रविवार देर रात होगा. सभी कलीसिया को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है. कई जगह चरनी व पालना बनाये गये हैं, जहां लोग बालक रूपी प्रभु यीशु का दर्शन करेंगे. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर रोमन कैथोलिक चर्च में रविवार को नाइट सर्विस का आयोजन किया गया है. इस दौरान विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन गोलमुरी संत जोसेफ चर्च, टेल्को लुपिटा चर्च, बिरसानगर ज्ञान दीप चर्च, बारीडीह मर्सी चैपल, मानगो संत एंथोनी चर्च, परसुडीह संत रॉबर्ट चर्च, बिष्टुपुर में संत मेरी चर्च, लोयला परिसर में इंस्टेंट जीजस चर्च व भिलाई पहाड़ी अस्पताल चर्च में होगा. इसके अलावा रविवार को सभी गिरजाघरों में सुबह के वक्त विशेष प्रार्थना दो बार होगी. प्रभु के आगमन की व्यापक तैयारियां मसीही परिवारों में शुरू हो चुकी हैं.
प्रभु यीशु के जन्म के बाद चर्चों में होगी प्रार्थना
गोलमुरी संत जोसेफ महागिरजा के फादर एडविन कोइलो ने बताया कि गोलमुरी महागिरजा में रात साढ़े दस बजे कैरोल सिंगिंग के साथ प्रभु के आगमन की खुशियां एक-दूसरे के साथ बांटने का काम शुरू हो जायेगा. गोलमुरी चर्च में धर्माध्यक्ष बिशप तेलेस्फोर बिलुंग मिस्सा बलिदान करेंगे. इसके बाद बालक रूपी प्रभु यीशु को चरणी से लाकर सभी को दर्शन करायेंगे. इसके अलावा टेल्को लुपिटा चर्च में फादर अल्फोंज, फादर टी कुजूर, फादर जयराज, बिरसानगर ज्ञानदीप चर्च में फादर लिनुस किंडो, बारीडीह मर्सी चैपल में फादर विपिन कुमार व फादर शीतल, मानगो संत एंथोनी चर्च में फादर सुरेश मिंज, परसुडीह संत रॉबर्ट चर्च में फादर बेनेडिक्ट मिंज, फादर प्रिंस, बिष्टुपुर में संत मेरी चर्च में फादर, लोयला परिसर में इंस्टेंट जीजस चर्च में फादर केएम जोसेफ, प्रिंसिपल विनोद फर्नांडीस व भिलाई पहाड़ी अस्पताल चर्च में फादर डेविड विसेंट प्रार्थना सभा की अगुआई करेंगे.
शांति के दूत प्रभु यीशु मसीह आ रहे हैं : एडविन कोइलो
गोलमुरी डायसिस के फादर एडविन कोइलो ने कहा कि विश्व में लड़ाई छिड़ी हुई है. भारत में भी काफी उलझनें बरकरार हैं. ऐसे में शांति का संदेश लेकर शांति के दूत प्रभु यीशु मसीह खुद धरती पर आ रहे हैं. अपने दिलों में प्रभु को स्थान देकर अपनी समस्याओं का हल खोजें. अपने अंदर से अहंकार, द्वेष, विकार को मिटाने के लिए प्रार्थना करें, तभी समस्त मानव जाति का कल्याण संभव हो पायेगा.
तैयारियों में जुटे मसीही विश्वासी, घरों की साफ-सफाई जोरों पर
क्रिसमस को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. ऐसे में घरों व गिरजाघरों की रंगाई-पुताई के साथ ही चर्चों में फूलों के पौधे रोपे जा रहे हैं. प्रभु आगमन को लेकर मसीही समुदाय बाहरी व आंतरिक तैयारियों में जुट गया हैं. बाहरी तैयारियों में चर्च, घर व अन्य संस्थानों की साफ-सफाई, पुष्प लगाना, कैंडल जलाना, क्रिसमस ट्री सजाना व तारा लगाने और आंतरिक तैयारियों में पश्चाताप करना, क्षमा करना, मेल-मिलाप करना, कैरोल गान व बाइबिल पाठ के जरिए स्वयं को प्रभु के राज्य के योग्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं.
विश्वासियों को तैयार रहने का संदेश दिया जा रहा
फादर डेविड विसेंट ने बताया कि क्रिसमस को लेकर गिरजाघरों में पुरोहितों द्वारा बाइबिल पाठ, प्रभु जन्म की परिस्थितियों पर चर्चा की जा रही है. प्रभु आगमन के लिए विश्वासियों को तैयार रहने का संदेश दिया जा रहा है.
जरूरतमंदों की करते हैं मदद
फादर प्रिंस ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करके क्रिसमस धूमधाम से मनाते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि क्रिसमस का संबंध सेवा से है. ऐसे में जितना संभव होता है, जरूरतमंदों की मदद करते हैं और प्रभु से अपनी और परिवार से हुई गलतियों की माफी मांगते हैं. क्रिसमस का साल भर इंतजार रहता है.
Also Read: Merry Christmas 2023: सोमवार को है क्रिसमस का त्योहार, इस अवसर पर जानें littlest elf की दिलस्प कहानी