Jamshedpur news. नुक्कड़ नाटक के जरिये दिया सड़क सुरक्षा का संदेश
कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यशालाएं और अभियान भी चलाये जायेंगे
Jamshedpur news.
जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को भुइयांडीह बस स्टैंड में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाट्य संस्था पथ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिये सड़क सुरक्षा के महत्व को दर्शकों के सामने रखने की कोशिश की. लापरवाही से वाहन चलाने के कारण होने वाली सड़क दुर्घटना के दुष्परिणाम को संवेदनशील और प्रभावी ढंग से दर्शाया गया. इसके परिणाम स्वरूप व्यक्तिगत और सामूहिक हानि को भी कलाकारों ने दिखाया. इसका निर्देशन मो निजाम ने किया. रूपेश प्रसाद, खुर्शीद आलम, नीतीश राय, सत्यम अमृतम, नताशा पोद्दार, सुषमा प्रमाणिक, खुशी कुमारी ने अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित किया.सुरक्षा नियमों का पालन करना नागरिकों की नैतिक जिम्मेदारी
कार्यक्रम के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना केवल कानून का हिस्सा नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी भी है. ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का माध्यम बनते हैं. इसका मकसद सड़क दुर्घटना को कम करना, यातायात नियमों के महत्व को समझाना और नागरिकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करना था. जिला परिवहन विभाग की ओर से घोषणा की गयी कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत इस तरह के कार्यक्रम अन्य स्थानों पर भी आयोजित किये जायेंगे. साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कार्यशालाएं और अभियान भी चलाये जायेंगे. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है