Loading election data...

जमशेदपुर में कचरा से होगी मेटल व बहुमूल्य सामानों की रिकवरी

जमशेदपुर में कचरा के प्रबंधन को लेकर अहम कदम उठाये जा रहे हैं. इस कड़ी में शहर के पांच स्थानों पर कचरा से बहुमूल्य सामान निकालने के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2024 8:34 PM

बनेगा पांच रिकवरी फैसिलिटी सेंटर

जमशेदपुर (ब्रजेश सिंह) :

जमशेदपुर में कचरा के प्रबंधन को लेकर अहम कदम उठाये जा रहे हैं. इस कड़ी में शहर के पांच स्थानों पर कचरा से बहुमूल्य सामान निकालने के लिए मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाया जा रहा है. इसके तहत उलियान, सीएच एरिया, नीलडीह, बारा, खरकई में यह सेंटर खुलेंगे. इसमें प्रति सेंटर पांच टन ड्राइ वेस्ट का प्रोसिसेंग किया जायेगा. इसके जरिये ठोस कचरा को बेल्ट कंवेयर के साथ अलग-अलग किया जायेगा. जिसके बाद बेलिंग मशीन के जरिये सबको काटा जायेगा. फिर मैगनेट के जरिये सारे बहुमूल्य सामानों को छांटा जायेगा. इसके बाद सारे डर्ट को हटाने के लिए झटका मशीन संचालित किया जायेगा और कचरों को अलग-अलग कर इसके बहुमूल्य सामानों की सेलिंग भी की जायेगी. इसके साथ ही यहां प्लास्टिक वेस्ट का प्रोसेसिंग भी किया जायेगा. रिसाइकिल होने वाले सारे सामान की बिक्री की जायेगी. इसके माध्यम से बेराजगारों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. घरों से कचरा का अलग-अलग कलेक्शन करने की सुविधा को और बेहतर किया जा रहा है. पर्यावरण की सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभायी जायेगी. कचरा के पृथककरण में काफी लाभ होगा. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआइएसएल संयुक्त रूप से यह सुविधा शुरू कर रही है. इसकी आधिकारिक जानकारी देते हुए टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रवक्ता राकेश पांडेय ने बताया कि कंपनी चाहती है कि कचरा का सही तरीके से निष्पादन हो. इस दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है. जनजागरुकता जरूरी है. जल्द ही पांच सेंटर वजूद में आ जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version