Jamshedpur news.
जमशेदपुर. एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित इमरजेंसी के पास बरामदा में बना वार्ड का मेन दरवाजा टूट गया है. इसके कारण वहां लगे बेड के मरीज को काफी परेशानी हो रही है. दरवाजा टूटा होने के कारण रात में ठंडी हवा अंदर आती है इससे मरीज परेशान हो जाते हैं. इसके साथ ही अस्पताल के कई ऐसे वार्ड हैं, जिसमें लगी खिड़की व दरवाजा टूटा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन द्वारा वार्ड को तोड़कर नयी बिल्डिंग का निर्माण करना है, जिसके कारण उसमें कोई काम नहीं हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है