एमजीएम अस्पताल में लगा एक ट्रांसफाॅर्मर जला

A transformer installed in MGM Hospital burnt down

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:54 PM

जमशेदपुर.

एमजीएम अस्पताल में लगा एक ट्रांसफाॅर्मर रविवार की रात जल गया. अस्पताल में तीन ट्रांसफाॅर्मर से परिसर में बिजली आपूर्ति होती है. एक ट्रांसफाॅर्मर जलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने बर्न, आइसीयू, सीसीयू, ओटी में लगे एसी को छोड़ बाकी जगहों की एसी बंद करा दिया. अधीक्षक, उपाधीक्षक, डॉक्टर चेंबर सहित ऑफिस में लगी सभी एसी को बंद कर दिया गया है. ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग होने के बाद सभी जगहों पर पूर्व की तरह एसी चालू होगी.

Next Article

Exit mobile version