Jamshedpur news.
एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल को शुरू करने के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए बिल्डिंग तैयार है. अंदर में काम जारी है, लेकिन 750 बेड के इस अस्पताल को चालने के लिए डॉक्टरों व कर्मचारियों की जरूरत है, लेकिन अस्पताल में कर्मचारियों व डॉक्टरों की भारी कमी है. इसमें कई ऐसे पोस्ट हैं, जिसमें एक भी कर्मचारी कार्यरत नहीं हैं. अस्पताल में सभी एएनएम, जीएनएम सहित अन्य कर्मचारियों को मिलाकर कुल 714 पोस्ट हैं. इसमें 130 कर्मचारी कार्यरत हैं. बाकी 584 पोस्ट पूरी तरह खाली है. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों का 309 पोस्ट है, जिसमें लगभग 178 ही कार्यरत है. कर्मचारियों व डॉक्टरों की कमी के कारण डॉक्टरों और कर्मचारियों पर वर्क लोड काफी है. स्थिति ऐसी है कि एक स्वास्थ्यकर्मी अपने काम के साथ दो अतिरिक्त लोगों का काम कर रहे हैं, जबकि अस्पताल के विभिन्न विभागों में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं.स्टाफ नर्स का 270 पोस्ट में 11 ही हैं कार्यरत
इस समय साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में 540 बेड है. इसे चलाने के लिए विभाग की ओर से स्टाफ नर्सों का 270 पोस्ट स्वीकृत है. इसमें इस समय सिर्फ 11 नर्स की तैनाती है. 259 पोस्ट खाली है. पूरे अस्पताल को आउटसोर्स के माध्यम से नियुक्त नर्सों द्वारा चलाया जा रहा है. इसके साथ ही आउटसोर्स के माध्यम से अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गयी है.एक्स-रे विभाग आउट सोर्स कर्मचारियों के सहारेएमजीएम अस्पताल में चल रहा एक्स-रे विभाग में एक भी स्थायी कर्मचारी नहीं हैं. उसमें सभी आउटसोर्स के माध्यम से लिया गया कर्मचारियों द्वारा काम किया जा रहा है, जबकि एक्स-रे विभाग में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीजों का एक्स-रे किया जाता है. यही हाल अस्पताल में ड्रेसर का है. अस्पताल में एक भी स्थायी ड्रेसर नहीं है. यह पोस्ट पूरी तरह खाली है. इसमें जूनियर डॉक्टरों व आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा ड्रेसिंग का काम किया जाता है.
एमजीएम में 35 पोस्ट ऐसा, जो पूरी तरह खाली
एमजीएम अस्पताल में 714 कुल स्वीकृत पद है, जिसमें नर्सिंग सिस्टर, डाइटिसिशन, सिस्टर ट्यूटर, एक्सरे टेक्नीशियन, ओटी सहायक, प्रधान लिपिक, स्टोनोग्राफर, ड्रेसर, ईसीजी टेक्नीशियन, टेक्निकल असिस्टेंट सहित 35 ऐसे पोस्ट है, जो पूरी तरह से खाली है. उन सभी पोस्ट पर आउटसोर्स कर्मचारियों काम लिया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है