जमशेदपुर.
एमजीएम थानांतर्गत हिल व्यू कॉलोनी के रहने वाले मनोज कुमार शर्मा ने श्याम बिहारी यादव के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और 1.10 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले के संबंध में बताया जाता है कि मनोज कुमार शर्मा ने श्याम बिहारी यादव को 1.10 लाख रुपया दिया था. उसके बदले में श्याम ने उसे चेक दिया था. जब मनोज कुमार शर्मा ने चेक बैंक में जमा किया तो श्याम ने बैंक को रुपये देने से मना कर दिया. जब उसने पूछा तो उसने उसके साथ गाली गलौज किया. इसके बाद मनोज ने केस दर्ज किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है