मोक्ष वाहन संचालन के लिए एमजीएम ने मांगा आवेदन

एमजीएम अस्पताल में चल रहे मोक्ष वाहन के संचालन के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नया आवेदन मांगा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:10 PM

जमशेदपुर :

एमजीएम अस्पताल में चल रहे मोक्ष वाहन के संचालन के लिए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा नया आवेदन मांगा गया है. विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि मोक्ष वाहन का संचालन एनजीओ के द्वारा ही हो. अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने बताया कि मोक्ष वाहन के संचालक की लगातार शिकायत मिल रही थी. शव ले जाने के लिए अधिक पैसा वसूलने, दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को बार-बार बोलने के बाद भी नहीं बनवाने का आरोप संचालक पर है. इसको देखते हुए संचालक को शो-कॉज किया था. इसके बाद मोक्ष वाहन का संचालन कर रही फुरिडा एजेंसी के संचालक ज्ञान ने शो-कॉज का जवाब दे दिया है. उसके आधार पर कार्रवाई करते हुए नयी एजेंसी का चयन करने का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version