जमशेदपुर :
एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ रवींद्र कुमार ने मंगलवार को इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया. डॉक्टरों व कर्मचारियों से पूछताछ की तथा ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों को कई सख्त निर्देश दिये. इसके साथ ही जिस मरीज की स्थिति थोड़ी ठीक है, उसको वार्ड में भेजने को कहा. अधीक्षक ने बताया कि इमरजेंसी में इस समय 50 बेड लगाये गये हैं. इसके बाद भी मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है. जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है. इसको देखते हुए जिस मरीज की स्थिति थोड़ी ठीक हो रही है, उसको तुरंत वार्ड में भेजने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही सभी डॉक्टरों को समय पर ड्यूटी आने के लिए कहा गया, ताकि इलाज कराने आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है