एमजीएम : डकैती की योजना बनाते दो गिरफ्तार, तीन फरार

एनएच पर वाहनों से लूटपाट की योजना बनाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन साथी पैदल ही पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गये. गिरफ्तार युवकों में गोलमुरी टुइलांडूंगरी निवासी जसपाल सिंह और साकची काशीडीह रोड नंबर एक निवासी राजदीप सिंह शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:00 PM

लोडेड पिस्तौल,चाकू, मोबाइल व कार जब्त

एनएच पर वाहनों में लूटपाट को अंजाम देता है गिरोह

जमशेदपुर :

एनएच पर वाहनों से लूटपाट की योजना बनाते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके तीन साथी पैदल ही पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते फरार हो गये. गिरफ्तार युवकों में गोलमुरी टुइलांडूंगरी निवासी जसपाल सिंह और साकची काशीडीह रोड नंबर एक निवासी राजदीप सिंह शामिल हैं. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लोडेड पिस्तौल के अलावा तीन मोबाइल, एक राउटर, एक चाकू और मारुती 800 कार जब्त की है. इस दौरान पुलिस को चकमा देकर शातिर बदमाश लवप्रीत सिंह, योगेन्द्र सिंह और गुरुदेव सिंह फरार हो गये. फरार लवप्रीत सिंह के खिलाफ गोलमुरी, एमजीएम, बिष्टुपुर समेत कई थानों में लूट, फायरिंग और चोरी की प्राथमिकी दर्ज है.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

डीएसपी पटमदा वचनदेव कुजूर और एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने संयुक्त रूप से बताया कि सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली थी कि मारुति कार (जेएच05जी 4530) में कुछ युवक एनएच पर वाहन चालकों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. पुलिस टीम ने जब उन युवकों का पीछा किया तो वे भागने लगे. पुलिस ने बालीगुमा के गौड़गोड़ा के पास ओवरटेक कर वाहन को रोका. वाहन के रुकते ही शातिर बदमाश लवप्रीत सिंह, योगेन्द्र सिंह और गुरुदेव सिंह फरार हो गया. जबकि जसपाल सिंह और राजदीप सिंह को पुलिस ने पकड़ लिया. फरार लवप्रीत सिंह और योगेन्द्र सिंह क खिलाफ भी अलग- अलग थानों में कई केस दर्ज है. जब्त कार राजदीप सिंह की है. कार लवप्रीत सिंह चला रहा था. फरार युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version