Jamshedpur News :
एमजीएम अस्पताल शिशु रोग विभाग के सीनियर रेजिडेंट व जूनियर डॉक्टर नेटवर्क झारखंड के महासचिव डॉ राघवेंद्र को हैदराबाद में शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नेशनल अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया. इनको जूनियर डॉक्टरों के हित में विभिन्न तरह के विषयों को उठाने व उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन या उसे अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास किया है. उन्होंने जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की एकता को बनाये रखने का प्रयास किया है. इसके लिए उनको सम्मानित किया गया. इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अनिल कुमार नायक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है