Jamshedpur news. गोड़गोड़ा के पास बनेगा मिनी कोल्ड स्टोरेज, किसानों को मिलेगी सुविधाएं
कृषि विभाग की ओर से 100 किसानों के बीच सब्जी बीज का कीट उपलब्ध कराया
जिला कृषि पदाधिकारी ने किया दौरा
Jamshedpur news.
जिला कृषि पदाधिकारी विवेक बिरुआ द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम गोड़गोड़ा का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने एग्री स्मार्ट योजना अंतर्गत चलाई जा रही योजना का निरीक्षण किया एवं कृषि विभाग की ओर से 100 किसानों के बीच सब्जी बीज का कीट उपलब्ध कराया. कृषि पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि 5 एचपी सोलर लिफ्ट सिंचाई के लिए स्थल का चयन कर लिया गया.एनएफएसएम योजना अंतर्गत 70 किसानों को सरसों का बीज दिया गया, जिसका कुल भूमि का रकवा 30 हेक्टेयर है. उन्होंने 20 किसानों के खेतों में जाकर लगाये गये फसल का जायजा लिया. प्रगतिशील किसान नरेश किस्को द्वारा नेपियर ग्रास की खेती के साथ ही थाई बैर के 120 पौधाें का रोपण किया गया, जो अब फल उत्पाद अवस्था में है. उन्होंने बताया कि इस गांव में प्राकृतिक कृषि संसाधन केंद्र की स्थापना की जायेगी, जिससे प्राकृतिक खेती को क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. साथ ही मिनी कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जायेगा, जिससे स्थानीय किसानों को लाभ मिलेगा. किसानों द्वारा वर्तमान में सरसों, बैगन, टमाटर, मूली, गाजर, गेंदा फूल और नेपियर घास की खेती की जा रही है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के बीटीएम प्रबीर कुमार, सीआरपी राखल सोरेन, इजराइल प्रशिक्षु किसान नरेश किस्कू एवम अन्य किसान उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है