डीएवी में मिनी मैराथन आयोजित

जमशेदपुर. डीएवी सीएमसी नई दिल्ली की ओर से बुधवार को डीए‍वी बिष्टुपुर में ‘रन ऑफ डीएवी’ नामक मिनी मैराथरन का आयोजन किया गया. इस दो किलोमीटर दौड़ का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति,

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:14 PM
an image

जमशेदपुर. डीएवी सीएमसी नई दिल्ली की ओर से बुधवार को डीएवी बिष्टुपुर में ‘रन ऑफ डीएवी’ नामक मिनी मैराथरन का आयोजन किया गया. इस दो किलोमीटर दौड़ का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति, सद्भावना, सेवा, स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था. दौड़ की शुरुआत गोपाल मैदान से हुई, जो गोपाल मैदान होते हुए स्कूल में जागकर समाप्त हुआ. इस दौड़ में कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक ओपी पाठक ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में बताया. दौड़ मे पुलक सोरेन, अर्णव झा, समर चौधरी, शुभस्मिता कर, ऋषिका और फिजा ने बाजी मारी. शिक्षकों में जीबी संतोष और शशांक सिंह अव्वल रहे. मौके पर स्कूल की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Jamshedpur News Today : यहां जमशेदपुर से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Exit mobile version