जमशेदपुर: गोपाल मैदान में मंत्री बन्ना गुप्ता करेंगे झंडोत्तोलन
गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित होगा. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन होगा.
जमशेदपुर: गणतंत्र दिवस पर जिला स्तरीय समारोह गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित होगा. इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन होगा. गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का बुधवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं एसएसपी किशोर कौशल ने निरीक्षण किया. परेड में एक प्लाटून जैप-6, तीन प्लाटून जिला पुलिस बल (सहायक पुलिस सहित), एक प्लाटून जिला गृह रक्षक तथा दो प्लाटून एनसीसी (महिला/ पुरूष) के अलावा स्काउट एंड गाइड के प्लाटून ने हिस्सा लिया. परेड का पूर्वाभ्यास 20 जनवरी से चल रहा था. उपायुक्त ने मुख्य समारोह स्थल की अन्य तैयारियों का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह भव्यता से मनाया जायेगा. सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों में झंडोत्तोलन होगा. मौके पर सिटी एसपी मुकेश लुणायत, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, शहर में चला चेकिंग व ग्रामीण में सर्च अभियान
गणतंत्र दिवस को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है. एक ओर जहां शहरी क्षेत्र में पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर एंटी क्राइम चेकिंग की गयी, तो ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. गणतंत्र दिवस में किसी तरह की अप्रिय घटना ना घटे, इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है. शहरी क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार की डिक्की के अलावा अन्य जगहों पर भी जांच की. इसके अलावा मोटरसाइकिल व स्कूटी चालक की भी जांच की गयी. गुरुवार को सतर्कता के मद्देनजर होटल व लॉज की जांच की जायेगी. शहरी क्षेत्र में पुलिस जेल से छूटे दागियों की भी पड़ताल कर रही है. वर्तमान में उनके अपराध में शामिल होने की भी जानकारी ले रही है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके.
Also Read: स्वास्थ्य मंत्री बोले- चिकित्सकों की सेवानिवृत्ति उम्र सीमा बढ़ाने पर हो रहा विचार
टाटानगर स्टेशन पर गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट
जमशेदपुर. गणतंत्र दिवस को लेकर टाटानगर स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये गये है. आरपीएफ के साथ- साथ जीआरपी को भी तैनात किया गया है. खास तौर पर बैगों की स्कैनिंग के साथ- साथ लोगों को मेटल डिटेक्टर के माध्यम से जांच की जा रही है. आने- जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. डॉग स्क्वायड को भी तैनात किया गया है. टाटानगर स्टेशन से होकर रोजाना 50 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है. रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के आसपास से लेकर स्टेशन के भीतर आरपीएफ के साथ मिलकर गश्ती की जा रही है. ट्रेनों से लेकर स्टेशन तक पर नजर रखी जा रही है.
जमशेदपुर प्रखंड में 66 फीट के राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण कल
जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में गणतंत्र दिवस पर 66 फीट के झंडे का अनावरण किया जायेगा. मौके पर बीडीओ सच्चिदानंद महतो, सीओ मनोज कुमार समेत सभी 55 पंचायत के वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य व जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी शिरकत करेंगे. प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन ने बताया कि झंडे का अनावरण कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स व स्थानीय विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राएं भी शामिल होंगे. जमशेदपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय राज्य का पहला प्रखंड व अंचल कार्यालय बन जायेगा, जहां 66 फीट का झंडा लहरायेगा. मध्य हलुदबनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य रैना पूर्ति की अनुशंसा पर 15वें वित्त आयोग की फंड से 66 फीट झंडे को लगवाया जा रहा है.