23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : विक्की भालोटिया से मिलने कोर्ट में पहुंचा था मंत्री का करीबी

स्क्रैप कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया पर करीब 18 फीसद टैक्स चोरी का आरोप है. विक्की से स्कैप खरीदने पर मिलने वाला फर्जी होता था.

जमशेदपुर : जीएसटी घोटाले के आरोपी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया से मुलाकात करने के लिए राज्य के एक मंत्री का करीबी पहुंचा था. संबंधित शख्स बिष्टुपुर कांट्रैक्टर एरिया का रहने वाला है. पूरे तामझाम व समर्थकों वह कोर्ट पहुंचा. सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद रहा. संबंधित शख्स की मौजूदगी कोर्ट के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पेशी के दौरान विक्की भालोटिया खामोश रहा. थाना और कोर्ट में आरोप से मुलाकात के लिए परिजनों के अलावा कारोबारी संदीप मुरारका, शरद पोद्दार, जुगसलाई के कारोबारी लोचन मंगोतिया, लिपू शर्मा, चिंटू भालोटिया, बाजार चौक के कई व्यापारी गये थे.


18 फीसदी टैक्स चोरी का आरोप, स्क्रैप खरीदने पर फर्जी बिल देता था

स्क्रैप कारोबारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया पर करीब 18 फीसद टैक्स चोरी का आरोप है. विक्की से स्कैप खरीदने पर मिलने वाला फर्जी होता था. जांच में कागज पर दर्ज पते का कोई वास्तविक फर्म नहीं मिला. इस कारण विक्की के साथ कारोबार करने वाले कई कारोबारी जांच के घेरे में हैं.जीएसटी चोरी में से 9 फीसदी हिस्सा राज्य का तथा 9 फीसदी सेंट्रल जीएसटी होता था. इससे तीन वर्ष पूर्व अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया 16 दिसंबर 2020 को जीएसटी टैक्स चोरी में जेल जा चुका है. यह केस भी फर्जी बिल पर जीएसटी चोरी से जुड़ा हुआ था. बंगाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर दुर्गापुर ले गयी थी. घटना के दो माह बाद सेंट्रल एक्साइज ने अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया के घर व फॉर्म में छापेमारी की थी.

Also Read: जमशेदपुर : 17 दिनों के बाद भी आठवीं की बोर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं खुला पोर्टल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें