जमशेदपुर :
फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन जिला कमेटी जमशेदपुर के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष मोहन साव पारस के नेतृत्व में खाद्य आपूर्ति मंत्री से रांची कार्यालय में जाकर गुरुवार को मुलाकात की. मंत्री को डीलर और महिला समूह की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. अनुकंपा के तहत पूर्व की भांति लाभ दिलाने, ए़नएफएसए के कमीशन भुगतान में देरी की शिकायत की. साथ ही राशन वितरण में कम से कम 5 फीसदी अपवाद पंजी में गरीब लाभुकों को राशन देने का विकल्प देने का अनुरोध किया. इसके अलावा डीलरों को डेढ़ से दो रुपये कमीशन बढ़ाने की मांग की. इस पर मंत्री ने नीतिगत मामला का हवाला देते हुए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया. मंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष के अलावे महासचिव प्रमोद गुप्ता समेत कई मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है