Loading election data...

मंत्री जी… जाति प्रमाण पत्र बनाने में हो रही परेशानी, कराएं दूर

पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के घासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मंत्री दीपक बिरुवा और पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन से मुलाकात की.इस दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही विसंगति को दूर करने की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 7:14 PM

जमशेदपुर : पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के घासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को झारखंड एबोरिजिनल घासी ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा और पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन से मुलाकात की. इस दौरान जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही विसंगति को दूर करने की मांग की. इसको लेकर एक ज्ञापन मंत्री को सौंपा. प्रतिनिधिमंडल को मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि कोल्हान प्रमंडल के लोग एकजुट होकर आधारभूत बात रखें. पूर्व में जारी दो या तीन पीढ़ी की जारी जाति प्रमाण पत्र दें, ताकि सदन में जोरदार तरीके से बात रख सकें. इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्वी सिंहभूम से सुमंत मुखी, रमेश मुखी, राजू मुखी, वहीं पश्चिम सिंहभूम से सूरज मुखी, पूर्णचंद्र कारूवा समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version