जमशेदपुर में प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों ने नहीं बढ़ाई फीस, 10000 बच्चों का मिशन एडमिशन शुरू

शहर के सभी सीबीएसइ-सीआइएससीइ बोर्ड के स्कूलों में नौनिहालों के इंट्री प्वाइंट (नर्सरी, एलकेजी) में एडमिशन के लिए हुई लॉटरी का रिजल्ट जारी कर दिया गया. शनिवार का दिन किसी के लिए सुखद तो किसी के लिए मायूसी भरा रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2024 4:50 PM

Jamshedpur News: शहर के सभी सीबीएसइ-सीआइएससीइ बोर्ड के स्कूलों में नौनिहालों के इंट्री प्वाइंट (नर्सरी, एलकेजी) में एडमिशन के लिए हुई लॉटरी का रिजल्ट जारी कर दिया गया. शनिवार का दिन किसी के लिए सुखद तो किसी के लिए मायूसी भरा रहा. इस बार अधिकांश प्राइवेट स्कूलों ने ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी रिजल्ट जारी किया. शहर के 70 प्राइवेट स्कूलों में करीब 10,000 सीटों पर एडमिशन की सूची जारी की हुई. हालांकि, एडमिशन की लालसा में शहर के करीब एक लाख अभिभावकों ने अलग-अलग स्कूलों में फॉर्म भरा था. एक अभिभावक ने औसतन छह से सात स्कूलों में एडमिशन फॉर्म भरा था. लॉटरी का रिजल्ट जारी होने के साथ ही एडमिशन लेने की तिथि भी निर्धारित कर दी गयी है.

काशीडीह हाई स्कूल

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 30

कब लेना एडमिशन : 22 से 24 जनवरी तक सुबह 10 से 12 बजे तक

कितनी फीस लगेगी : 14000 रुपये

कितने माह की फीस नामांकन के समय जमा करनी है : तीन माह, चेक से नहीं होगा पेमेंट

शिक्षा निकेतन स्कूल, टेल्को

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 90

कब लेना एडमिशन : 23 से 29 जनवरी

एडमिशन के वक्त फीस : टाटा मोटर्स कर्मी पुत्र के लिए 12,440 रुपये, नॉन एम्प्लॉई के लिए 12,755 रुपये

लिटिल फ्लावर स्कूल, टेल्को

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : ~135

एडमिशन फॉर्म लेने की तिथि : 23 जनवरी से

नामांकन फॉर्म की कीमत : ~200

चिन्मया स्कूल, टेल्को

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 140

वैली व्यू स्कूल, टेल्को

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 73

दूसरी लिस्ट कब होगी जारी : अगर एडमिशन कैंसिल होते हैं, तो सेकेंड लिस्ट 30 जनवरी को जारी होगी

नामांकन फीस : टीआरएफ कर्मी के लिए ~21,134 व अन्य के लिए ‍~21,950

एडमिशन का समय : 23 व 24 जनवरी तक 11:30 से 1:30 बजे के बीच

पेमेंट मोड : चेक और बैंक ड्राफ्ट, नामांकन कैंसिल कराने के बाद एडमिशन फीस रिफंड नहीं होगी.

विग इंग्लिश स्कूल

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : नर्सरी में 33, यूकेजी में 11, एलकेजी में 16

नर्सरी में एडमिशन फीस : ‍~11,100

एलकेजी में एडमिशन फीस : ~11,100

यूकेजी में एडमिशन की फीस : ~11100

एआइडब्लूसी ऑफ एक्सीलेंस

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 60

नामांकन फीस : 1635 रुपये

यूनिफॉर्म फीस ( तीन सेट ) : 1500 ( लड़का) , 1800 ( लड़की)

एसडीएसएम स्कूल

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 120

सेकेंड लिस्ट : 27 जनवरी को ( अगर सीटें खाली रहीं तब)

एडमिशन कब तक : 22 से 25 जनवरी

एडमिशन फीस : ~11740

पेमेंट का मोड : डेबिट, क्रेडिट कार्ड

गुलमोहर स्कूल, टेल्को

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 120

नामांकन की तिथि : 22 और 23 जनवरी ( सुबह 9:30 से 12: 30 तक)

एडमिशन फीस : 10500 रुपये

हिलटॉप स्कूल, टेल्को

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : 135

एडमिशन फीस : 13,050 रुपये

नामांकन फॉर्म लेने की तिथि : 23 जनवरी सुबह 10 बजे से 11 बजे तक

नामांकन की तिथि : 24, 25, 29 व 30 जनवरी अलॉटेड डेट को होगी

जमशेदपुर पब्लिक स्कूल

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का चयन : 332

नामांकन की तिथि : 23 से 25 जनवरी ( सुबह 9:00 से 1 बजे तक)

एडमिशन फीस : 15325 रुपये

सेकेंड लिस्ट : 27 जनवरी

पेमेंट मोड : डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं, पेमेंट नॉन रिफंडेबल होगा.

तारापोर एग्रिको

इंट्री प्वाइंट: नर्सरी एवं एलकेजी

नामांकन तिथि : 23 जनवरी (सुबह 9 बजे से 12 बजे तक)

एडमिशन के वक्त फीस : ~14, 872

पेमेंट मोड : यूपीआई

जेएच तारापोर, धातकीडीह

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी एवं एलकेजी

चयन: नर्सरी-104 , एलकेजी-140

एडमिशन की तिथि : 24 जनवरी (दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक)

एडमिशन के वक्त फीस : ~15, 516

पेमेंट मोड : कार्ड व यूपीआइ

जुस्को स्कूल, कदमा

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : 60

एडमिशन के वक्त कितना लगेगी फीस- : 22 से 24 जनवरी ( सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक)

एडमिशन के वक्त फीस : ~14,000

पेमेंट मोड : डीडी व केश से

केपीएस कदमा

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : 112

एडमिशन तिथि: 22 से 24 जनवरी.

एडमिशन के वक्त कितना लगेगी एडमिशन के वक्त फीस : ~20, 700

पेमेंट मोड : कार्ड

केएसएमएस, गोलमुरी

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : 174

एडमिशन तिथि: 24 व 25 जनवरी

एडमिशन के वक्त फीस : ‍‍~40,000

पेमेंट मोड : कार्ड

डीबीएमएस कदमा

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने बच्चों का हुआ चयन : 200

एडमिशन तिथि: 23 से 24 जनवरी तक .

एडमिशन के वक्त फीस: ‍~15, 235

पेमेंट मोड : कार्ड

बाल्डविन फार्म एरिया

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी. एलकेजी , यूकेजी

चयन: नर्सरी में 18, एलकेजी में 17 एवं यूकेजी 7

एडीएल सनसाइन, कदमा

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

चयन : 60 बच्चा.

एडमिशन तिथि: 22 से 25 जनवरी एडमिशन फीस : ‍~13, 480

पेमेंट मोड : कार्ड

आंध्रा एसोसिएशन स्कूल

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने का चयन : 60

कब लेना एडमिशन : 23 से 27 तक

एडमिशन के वक्त फीस: ‍~11,600

लोयोला स्कूल

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कब लेना एडमिशन : 27 जनवरी

बच्चों का जारी हुआ रिजल्ट : 200

लोयोला स्कूल

इंट्री प्वाइंट- एलकेजी

कब लेना एडमिशन : 28 जनवरी

कितने का चयन : 200

सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल

इंट्री प्वाइंट- एलकेजी

कितने का चयन : 150

टैगोर एकेडमी

इंट्री प्वाइंट: नर्सरी

कितने का चयन : 90

एडमिशन : 22 से 24 जनवरी

एडमिशन के वक्त फीस: ‍~12,060

इंट्री प्वाइंट: एलकेजी

कितने का चयन : 150

एडमिशन : 22 से 24 जनवरी

एडमिशन के वक्त फीस: ~12,060

एमएनपीएस

इंट्री प्वाइंट: एलकेजी

कितने का चयन : 63

पेंडिंग लिस्ट में:17

एडमिशन तिथि : 21 व 22 जनवरी

एडमिशन फीस: ‍~21,750

नरभेराम हंसराज इंग्लिश

इंट्री प्वाइंट: एलकेजी

कितने का चयन : 115

एडमिशन तिथि : 22 से 25 जनवरी

सेकेंड लिस्ट: 27 जनवरी

इंट्री प्वाइंट : नर्सरी

कितने का चयन : 75

एडमिशन तिथि : 22 से 25 जनवरी

सेकेंड लिस्ट : 27 जनवरी

राजेंद्र विद्यालय

इंट्री प्वाइंट: एलकेजी

कितने का चयन : 135

एडमिशन तिथि : 23 व 24 जनवरी, विशेष परिस्थिति में 25 जनवरी

कब जमा होगी फीस- 27 जनवरी

डीएवी बिष्टुपुर

जेनरल केटेगरी के कितने बच्चों का निकला रिजल्ट: 23

सिबलिंग ( फीमेल ): 7

सिबलिंग ( मेल ): 8

एल्यूमिनी: 6

स्टाफ: 1

टाटा स्टील ( फीमेल ): 53

टाटा स्टील ( मेल ): 52

सालाना : 31,080

Next Article

Exit mobile version