हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर विधायक ने ग्रामीणों में लड्डू बांटे

ग्रामीणों के बातचीत की और उनकी समस्याओं रूबरू हुए

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 7:25 PM

जमशेदपुर.

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम प्रखंड के रसिकनगर पंचायत के बड़ा सुसनी गांव में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीणों के बातचीत की और उनकी समस्याओं रूबरू हुए. विधायक ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने की जानकारी मिली. इस खुशी में उन्होंने ग्रामीणों के बीच लड्डू का वितरण किया. विधायक ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा था कि सत्य की जीत होगी. सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, माणिक महतो, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, काजल सिंह, विनय मंडल, स्वप्न महतो, गौरीनाथ महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version