विधायक मंगल कालिंदी ने 4.96 करोड़ की कई योजनाओं का किया शिलान्यास
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रविवार को विधायक निधि से स्वीकृत 4.96 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन साकची विधायक कार्यालय में किया गया था.
जनता के सहयोग से हो रहा क्षेत्र का विकास : मंगल कालिंदी
जमशेदपुर:
जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने रविवार को विधायक निधि से स्वीकृत 4.96 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन साकची विधायक कार्यालय में किया गया था. विधायक ने पूजा-अर्चना कर सभी योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि विधायक निधि से स्वीकृत करोड़ों रुपए से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. यह योजनाएं जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायत और गावों की है. विधायक ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा में डिग्री कॉलेज का निर्माण हो रहा है. स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. बोड़ाम और पटमदा के ग्रामीणों के लिए 228 करोड़ रुपये की लागत से चांडिल डैम से पीने का पानी लाने की योजना पर कार्य तेजी से चल रहा है. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के शहर से लेकर गांव तक सड़कों का जाल बिछाया गया है. यह जनता के सहयोग से ही संभव हो पाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है