वरिष्ठ नागरिक भवन में विधायक ने लाइब्रेरी का किया उद्घाटन
कीताडीह स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन में रविवार को लाइब्रेरी का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पश्चिमी कीताडीह की मुखिया अनिमा मिंज व उत्तरी कीताडीह के मुखिया मनोज मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया.
जमशेदपुर :
कीताडीह स्थित वरिष्ठ नागरिक भवन में रविवार को लाइब्रेरी का उद्घाटन विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, पश्चिमी कीताडीह की मुखिया अनिमा मिंज व उत्तरी कीताडीह के मुखिया मनोज मुर्मू ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुये विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हम चाहते हैं कि क्षेत्र का कैसे बेहतर तरीके से विकास हो इसपर आप लोगों के साथ बैठकर चर्चा हो. उन्होंने कहा कि यह लाइब्रेरी यहां के बुजुर्गों व बच्चों के लिए काफी लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह 22 लाइब्रेरी ग्रामीण क्षेत्रों में खोला जा रहा है, जिसके लिए बिल्डिंग की मरम्मत हो चुकी है. किताबें उपलब्ध करायी जा रही है. इसके साथ ही सरकार के द्वारा मुक्तेश्वर धाम व रंकिणी मंदिर का सौंदर्यीकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस लाइब्रेरी के लिए टेबल, कुर्सी, किताब रखने के लिए स्टैंड, किताब व 24 घंटे बिजली रहे उसकी भी व्यवस्था की जायेगी. वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा कि लाइब्रेरी युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास कैसे हो, इसके लिए काम किया जायेगा. इस दौरान वरिष्ठ नागरिक संघ के सचिव हीरा सिंह ने वरिष्ठ नागरिक भवन व उसकी गतिविधि के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस दौरान जेसी झा, शिवजी शर्मा, चंद्रमा शर्मा, डॉ एसबी झा, विमल दास, सुदामा शर्मा, महेश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है