Jamshedpur news. विधायक पूर्णिमा साहू ने सपरिवार श्रीजगन्नाथ मंदिर में की पूजा

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, उनकी पत्नी रुक्मणि साहू, पुत्र ललित दास व उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 5:47 PM

Jamshedpur news.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में भाजपा की जीत के बाद विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को अपने परिवार के संग पुरीधाम पहुंचकर महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का दर्शन और पूजन किया. विधायक पूर्णिमा साहू ने महाप्रभु जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और माता सुभद्रा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना कर जमशेदपुरवासियों की खुशहाली, सुख-समृद्धि और क्षेत्र की प्रगति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जमशेदपुर की जनता ने जो अपार स्नेह और आशीर्वाद उन्हें दिया है, उसके लिए वह सदैव आभारी रहेंगी. महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करती हूं कि वे मुझे जनता की सेवा में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की शक्ति प्रदान करें. इस दौरान उनके साथ ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास, उनकी पत्नी रुक्मणि साहू, पुत्र ललित दास व उनके परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version