28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक सरयू राय ने दिया बिरसानगर के लोगों को बिजली देने का प्रस्ताव, बागुननगर में जुस्को से जल्द मिलेगी बिजली

जुस्को के अधिकारियों ने बैठक में विधायक सरयू राय को बताया कि छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर के लिए सब स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. विधायक श्री राय ने अधिकारियों को उस सब स्टेशन निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया.

जमशेदपुर: टाटा लीज क्षेत्र एवं इससे सटे अन्य बस्तियों के निवासियों को जुस्को का बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने को लेकर बनी कमिटी की बैठक आज सोमवार को बिष्टुपुर स्थित विद्युत महाप्रबंधक कार्यालय में विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय विशेष रूप से शामिल हुए. बैठक में अधिकारियों ने बताया कि मोहरदा, मुराकाटी क्षेत्र में जुस्को बिजली के लिए शीघ्र कार्य शुरू होगा. मोहरदा ओड़िया स्कूल मैदान में सब स्टेशन के लिए सभी आवश्यक सामग्री (सीटीएसएस) जुस्को द्वारा खरीद ली गयी है. सिर्फ सब स्टेशन स्थल के लिए अपर आयुक्त और सड़क में केबुल बिछाने के लिए पथ निर्माण विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया में है. बैठक के दौरान ही विधायक श्री राय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र जल्द जारी करने के लिए फोन पर संबंधित अधिकारियों से बात की.

जल्द पूरा करें बिजली सब स्टेशन निर्माण का कार्य

जुस्को के अधिकारियों ने बैठक में विधायक सरयू राय को बताया कि छायानगर-चंडीनगर, निर्मलनगर के लिए सब स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. विधायक श्री राय ने अधिकारियों को उस सब स्टेशन निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. बागुननगर क्षेत्र में विद्युत क्षमता को 2 केवीए से बढ़ाकर 10 केवीए करने के लिए विधायक श्री राय की पहल पर बागुननगर में एक नया सब स्टेशन का निर्माण पूरा हो गया है. पावर भी चार्ज कर लिया गया है. क्षेत्र के निवासियों को बिजली कनेक्शन देने के लिए फॉर्म वितरण किया जा रहा है. अभी तक 200 लोगों ने फॉर्म जमा भी कर दिया है, जिन्हें जुस्को द्वारा जल्द बिजली देने के लिए एलटी नेटवर्क डेवलप किया जा रहा है. विधायक श्री राय ने बागुननगर के ‘डी’ ब्लॉक को भी बिजली देने की बात कही.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

विधायक ने जुस्को बिजली देने का दिया प्रस्ताव

विधायक श्री राय ने जुस्को के अधिकारियों को बिरसानगर क्षेत्र में जुस्को बिजली देने का प्रस्ताव दिया और इसके लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया. जुस्को के अधिकारियों ने बिरसानगर क्षेत्र में जल्द ही जुस्को बिजली की संभावना का सर्वे कराने की बात कही. बारीडीह बस्ती, शक्तिनगर, शांतिनगर, बागुनहातु, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, रामाधीन बागान, गायत्रीनगर को भी जुस्को की बिजली देने के लिए सर्वे का कार्य जारी है. बारीडीह बस्ती में जुस्को बिजली के लिए सबस्टेशन स्थल का भी सर्वे किया जा रहा है.

Also Read: EVM वेयर हाउस पहुंचे रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, बोले-भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का करें पालन

विधायक सरयू राय ने मांगी जानकारी

विधायक श्री राय ने गोलमुरी के केबुल टाऊन और केबुल बस्ती के प्रत्येक घर को अलग-अलग बिजली प्रदान करने की प्रगति की जानकारी मांगी. इस पर जुस्को के अधिकारियों ने बताया कि केबुल टाऊन, डीएस फ्लैट क्षेत्र में अलग-अलग बिजली देने के लिए इनकैब के रेज्युलेशन प्रोफेशनल को पत्राचार किया गया था. मामला एनसीएलटी में होने के कारण अभीतक एनओसी प्राप्त नहीं हुआ है. जिस पर विधायक श्री राय ने इनकैब को पुनर्विचार के लिए फिर से वार्ता करने के लिए कहा अन्यथा न्यायालय के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की बात कही.

Also Read: साइलेंट किलर हाइपरटेंशन के इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज, जिंदगी के लिए काफी महंगी पड़ सकती है लापरवाही

बिजली कटने से अंधेरा छाने की परेशानी से राहत

विधायक श्री राय के प्रयास से पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के 20 हाईमास्ट लाइटों में जुस्को से विद्युत आपूर्ति का कार्य पूरा कर लिया गया है. अब जेबीवीएनएल की बिजली कटने पर अंधेरा छा जाने की परेशानी से लोगों को मुक्ति मिल गयी है. बैठक में श्री राय ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में जो काई भी जुस्को की बिजली प्राप्त करने के लिए आवेदन करता है तो उसे बिजली दी जाए. बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर सुविधा बहाल की जाए. पिछले कुछ समय से जुस्को से बिजली कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को जेएनएसी का ऑक्यूपेंसी प्रमाण पत्र जमा करने की बात जुस्को से कही जा रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए विधायक श्री राय ने उपभोक्ताओं के हित में उचित कदम उठाने की बात जुस्को के अधिकारियों को कही. इसके साथ ही जमशेदपुर अक्षेस से बातकर इसका यथायोग्य समाधान निकालने की बात कही.

सदन में उठाया था बिजली कनेक्शन देने में मनमानी का मामला

आपको बता दें कि जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जुस्को द्वारा लीज क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कनेक्शन देने में मनमानी करने का मामला विधानसभा में उठाया था. इसके बाद जुस्को क्षेत्र के सभी नागरिकों को विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया, ताकि इसकी जांचकर लीज क्षेत्र के सभी निवासियों को विद्युत आपूर्ति की जा सके. बैठक में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता, जुस्को के प्रतिनिधि, जमशेदपुर अक्षेस के प्रतिनिधि, विधायक सरयू राय के निजी सचिव सुधीर सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें