Loading election data...

केनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मंत्री बसंत सोरेन से मिली विधायक सविता महतो

केनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मंत्री बसंत सोरेन से मिली विधायक सविता महतो

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:24 PM

मंत्री ने दिया आश्वासन, जल्द होगा जर्जर पुल व सड़कों का निर्माण

जमशेदपुर : ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने सोमवार को जल संसाधन, पथ निर्माण व भवन निर्माण विभाग के मंत्री बसंत सोरेन से रांची स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. विधायक ने उन्हें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में केनाल पुल व सड़क निर्माण को लेकर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में विधायक ने चांडिल प्रखंड के हुमिद करमगोड़ा गांव के समीप जर्जर केनाल पुल निर्माण, चैनपुर गांव के समीप जर्जर केनाल पुल निर्माण की मांग की. साथ ही उन्होंने एनएच-32 आदरडीह से लेकर मिलन चौक तक 32 किमी सड़क का निर्माण कराने, एनएच-33 चौका से पातकुम पुल ईचागढ़ तक 9 किमी सड़क निर्माण कराने व चांडिल से मानिकुई होते हुए गिदीबेड़ा टोल ब्रिज तक लगभग 7 किमी सड़क निर्माण की मांग की. इस दौरान मंत्री बसंत सोरेन ने विधायक को आश्वासन दिया कि जल्द ही जर्जर पुल व सड़कों का निर्माण कराया जाएगा. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, समीर महतो, अमीन कुमार महतो, कमल महतो, बृहस्पति टुडू, दीपक महतो आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version