Jamshedpur news. मनरेगा दिवस मना, मनरेगा सप्ताह आज से, गांव-पंचायत स्तर पर होंगे कई कार्यक्रम
मनरेगा से जुड़े श्रमिक, ग्रामीण व महिलाओं को पंचायत स्तर पर किया जायेगा जागरूक
Jamshedpur news.
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को लेकर जिले के 11 प्रखंडों में रविवार को अवकाश के दिन मनरेगा दिवस सादगी से मनाया गया. पंचायत स्तर पर मुखिया व टीम ने मनरेगा के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया, जबकि सोमवार से लेकर आगामी आठ फरवरी 2025 तक मनरेगा सप्ताह मनाया जायेगा. पूर्वी सिंहभूम जिले में भी सभी प्रखंडों के गांव-पंचायत स्तर पर कई कार्यक्रम किये जायेंगे. इस संबंध में झारखंड सरकार ग्रामीण विकास विभाग ने मनरेगा से जुड़े श्रमिक, ग्रामीण व महिलाओं को जागरूक करने के लिए कहा है. इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान प्रखंड में 100 दिन काम करने वाले मजदूरों को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए पहल की जायेगी. साथ ही प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करवाने वाले मेठ को सम्मानित किया जायेगा. वहीं मनरेगा के जॉब कार्डधारी मजदूर के लिए मनरेगा संबंधित क्विज प्रतियोगिता होगा व विजयी प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है