– मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण
Jamshedpur news.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ एवं इवीएम काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दिन में एक बजे तक पोस्टल बैलेट की काउंटिंग एवं द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक इवीएम काउंटिंग से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया.परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा है. प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया. उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया. ट्रेनर द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें. मतगणना हॉल में खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों की शंकाओं का समाधान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने किया.
11-12 हजार पोस्टल बैलेट से हुआ है मतदान, फाइनल गणना के बाद मिलेगा आंकड़ा
पूर्वी सिंहभूम में छह विधानसभा के लिए 11-12 हजार पोस्टल बैलेट से मतदान होने की सूचना मिली है. अन्य जिलों में पोस्टल बैलेट से कितना मतदान हुआ है, इसका आंकड़ा अब तक जिला प्रशासन के पास नहीं है. पूर्व में छप रही खबरों के बारे जिला प्रशासन ने बताया कि पोस्टल बैलेट की संख्या 28 हजार नहीं है. सर्विस व पोस्टल बैलेट मतदाता की सही संख्या मतगणना के दिन ही बताई जा सकती है. मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 21 नवंबर तक माइकल जॉन सभागार में निर्धारित है. 20 नवंबर को रिलीजिंग टीम का प्रशिक्षण 10 बजे से एक एक बजे तक, माइक्रो ऑब्जर्वर को दो से चार बजे तक, 21 नवंबर को पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग अस्सिटेंट एंड काउंटिंग सुपरवाइजर) और आरओ टेबल की ट्रेनिंग 10 से एक बजे तक, इवीएम काउंटिंग स्टाफ (काउंटिंग अस्सिटेंट एंड काउंटिंग सुपरवाइजर) और आरओ की ट्रेनिंग दो से पांच बजे तक होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है