23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. मोहरदा पेयजल परियोजना क्षेत्र की तीनों मोटर खराब, तीन दिनों से जलापूर्ति ठप

सरयू राय ने जताई चिंता, कहा - जब पहला मोटर खराब हुआ, तब मरम्मत क्यों नहीं कराई, एक मोटर की मरम्मत की प्रक्रिया जारी

सरयू राय ने जताई चिंता, कहा – जब पहला मोटर खराब हुआ, तब मरम्मत क्यों नहीं कराई

एक मोटर की मरम्मत की प्रक्रिया जारी

Jamshedpur news.

मोहरदा जलापूर्ति योजना की तीनों मोटर के खराब हो जाने के कारण रविवार को लगातार तीसरे दिन क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पायी. इस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जमशेदपुर अक्षेस द्वारा टैंकरों के सहारे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, जो ऊंट के मुंह में जीरा जैसी अवस्था है.जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने तीन दिनों से मोहरदा पेयजल परियोजना क्षेत्र में पेयजलापूर्ति के ठप होने पर चिंता जताई है. कहा है कि मोहरदा पेयजल आपूर्ति परियोजना के इंटेकवेल में पानी खींचने के लिए तीन मोटर लगे हुए हैं. तीनों ही मोटर खराब हो गये हैं. इस वजह से पेयजलापूर्ति बंद हो गयी है. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उप नगर आयुक्त तथा टाटा स्टील यूआइएसएल के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता की और उनसे अतिशीघ्र पेयजलापूर्ति शुरू कराने को कहा.विधायक सरयू राय ने बयान में कहा कि एक ही समय इंटेक वेल के तीनों मोटर खराब हो जाने की बात समझ से परे है. पेयजल परियोजना का संचालन करने वाले कर्मियों ने उन्हें बताया कि इंटेक वेल का एक मोटर करीब 20 दिन पहले खराब हो गया था, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गयी. इसके कुछ दिनों के बाद दूसरा मोटर भी खराब हो गया. पिछले एक सप्ताह से पेयजल परियोजना एक ही मोटर के भरोसे चल रही थी, जो तीन दिन पहले खराब हो गया. अब नतीजा यह है कि तीनों मोटर खराब हो गये हैं और पेयजल परियोजना पूरी तरह ठप है.

विधायक सरयू राय ने कहा कि मोटर खराब होते ही इसकी मरम्मत की जानी चाहिए थी, परंतु क्या कारण है कि इसकी मरम्मत नहीं हुई. उन्होंने इसकी शिकायत जेएनएसी और टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों से की, तो उन्होंने कहा कि मोहरदा क्षेत्र में पीने का पानी टैंकर से भिजवाया जा रहा है. एक ही साथ तीन मोटरों का खराब हो जाना जेएनएसी और टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों की तत्परता में कमी को प्रदर्शित करता है. किसी भी पेयजल परियोजना से तीन दिनों तक लगातार पेयजलापूर्ति ठप रहना उस योजना की प्रासंगिकता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करने वाला है. जेएनएसी और टाटा स्टील यूआइएसएल के अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि रविवार की शाम तक एक मोटर की मरम्मत कर ली जायेगी, जिसके बाद पेयजल आपूर्ति आरंभ कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें