वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को मोक्ष वाहन के चालक ने शव को पोटका ले जाने के लिए 2500 रुपये की मांग की. वहीं दूसरे चालक द्वारा इसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी मोक्ष वाहन के संचालक फुरिडा एजेंसी को शो-कॉज कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.जानकारी के अनुसार मोक्ष वाहन के लिए सरकार द्वारा 10 किलोमीटर के लिए 500 रुपये, उसके बाद प्रति किलो नौ रुपये कि हिसाब से लेना है. वहीं मोक्ष वाहन के संचालक द्वारा 12 रुपये प्रति किलोमीटर लिया जाता है. शुक्रवार को एक शव को पोटका लेकर जाना था, जिसके लिए मोक्ष वाहन के चालक विनोद द्वारा परिजनों से 2500 रुपये की मांग की गयी. वहीं मौके पर मौजूद मोक्ष वाहन के एक अन्य चालक निवारण मंडल ने जब उक्त चालक से कहा कि इतना ज्यादा पैसा क्यों मांग रहा है, जबकि पोटका के लिए 1200 रुपये लगना चाहिए. इस पर विनोद ने निवारण के साथ मारपीट की और मोबाइल भी छीन लिया. वहीं उसी शव को एक प्राइवेट एंबुलेंस चालक द्वारा 1800 में लेकर गया.
चालक निवारण मंडल ने बताया कि मोक्ष वाहन का संचालन फुरिडा एजेंसी के संचालक द्वारा उसको चार माह का वेतन तक नहीं दिया गया है. उसने बताया कि इतना ही नहीं, बीपीएल कार्ड धारी का शव नि:शुल्क लेकर जाना है, लेकिन मोक्ष वाहन के संचालक द्वारा पार्टी से तेल डलवाने के साथ ही अलग से पैसा लिया जाता है. उसने इसकी शिकायत अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी से की. वहीं उपाधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फुरिडा एजेंसी के संचालक ज्ञान को शो-कॉज करते हुए 24 घंटे के अंदर इसका जवाब मांगा है. साथ ही चालक विनोद द्वारा निवारण के साथ की मारपीट की भी स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि उसके जवाब आने के बाद उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.मोक्ष वाहन चलाने वाली एजेंसी रेट चार्ट तक नहीं लगाया, वसूलता है मनमाना पैसा
एमजीएम अस्पताल में चल रहे मोक्ष वाहन के संचालक द्वारा अस्पताल में उससे संबंधित रेट चार्ट तक नहीं लगाया गया है. इससे लोगों को पता नहीं चलता है कि कहां जाने का कितना रेट है. रेट चार्ट नहीं होने के कारण संचालक द्वारा शव लेकर जाने के लिए पार्टी से मनमाने ढंग से पैसे की वसूली करता है. हाल ही में एक एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. उसे भी लगाकर अस्पताल परिसर में खड़ा कर दिया गया है, जबकि उसको एजेंसी को बनवाना है. इन सभी को लेकर एजेंसी के संचालक को शो-कॉज करते हुए बुलाया गया है. उससे पूछताछ करने के साथ ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है