Jamshedpur news.
विश्व जन सेवा ट्रस्ट की ओर से महिलाओं को स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए गदरा में मासिक चक्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस पहल का उद्देश्य मासिक धर्म से जुड़े मिथकों को खत्म करना और महिलाओं को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित करना था. कार्यक्रम में पल्लबी झा और डॉक्टर मनीष झा ने महिलाओं से खुलकर संवाद किया और मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने यह भी समझाया कि किस प्रकार मासिक धर्म को समाज में एक सामान्य प्रक्रिया के रूप में देखा जाना चाहिए. आयोजन में बेबी, दीपा और शीतल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. इस मौके पर ट्रस्ट की ओर से प्रोजेक्ट बाला के तहत पुन: उपयोगी पैड वितरित किये गये, जो महिलाओं के लिए न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं, बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं. स्थानीय महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया. विश्व जन सेवा ट्रस्ट ने यह संकल्प लिया कि वे आगे भी महिलाओं के स्वास्थ्य और जागरूकता से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है