लिंडे इंडिया में साढ़े तीन का वेतन समझौता, मासिक सकल वेतन में 5,800 की वृद्धि
लिंडे इंडिया और इंडियन ऑक्सीजन वर्कर्स यूनियन के बीच साढ़े तीन साल की अवधि के लिए वेतन समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर लिंडे इंडिया और इंडियन ऑक्सीजन वर्कर्स यूनियन के बीच साढ़े तीन साल की अवधि के लिए वेतन समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों के मासिक सकल वेतन में 5,800 की वृद्धि के साथ-साथ मूल वेतन में दो वृद्धि का लाभ मिलेगा. वेतन समझौते पर उप श्रमायुक्त राजेश प्रसाद, भारतीय ऑक्सीजन वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, वीपी गुरु पीडी मन्ना, जीएस विश्व मित्रा दुबे, सचिव बीके मिश्रा, प्रबंधन से जीएम आईआर अभिजीत बसु, जीएम आईआर अरुंधति चक्रवर्ती, सुबाश दास सुकांता पाल आदि ने किया.आश्रित परिवार को मिलेगा 48 महीने के ग्रेच्युटी वेतन के बराबर मुआवजा
समझौते के तहत मृत्यु की घटना में कर्मचारियों के परिवारों को 48 महीने के ग्रेच्युटी वेतन के बराबर मुआवजा मिलेगा. जिससे वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होगी. पूर्ण सेवा के प्रति वर्ष सेवानिवृत्ति लाभों को 4,000 से बढ़ाकर 5,000 कर दिया गया है. इसके अलावा कर्मचारियों के अवकाश यात्रा भत्ता (एलटीए) में वृद्धि हुई है. अवकाश यात्रा भत्ता 21,000 से बढ़ाकर ₹27,000 कर दिया गया है.3 लाख तक मिलेगा मेडिक्लेम लाभ
कंपनी कर्मचारियों, उनकी पत्नी, दो बच्चों के लिए मेडिक्लेम कवरेज को 3 लाख तक बढ़ायेगी. साथ ही कर्मचारियों की जीवित माताओं को असीमित चिकित्सा कवरेज प्राप्त होगा. कर्मचारियों, उनकी पत्नी और दो बच्चों के लिए ₹15,000 का घरेलू कवरेज शुरू किया गया है. सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सहायता के लिए लिंडे इंडिया लिमिटेड ने मेडिक्लेम पॉलिसियों की खरीद के लिए सालाना ₹45 हजार रुपये प्रदान करेगा. जिससे सेवानिवृत्ति के बाद निरंतर स्वास्थ्य देखभाल सहायता सुनिश्चित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है