साकची बाजार समेत पूरे क्षेत्र में लगेंगे 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, तैयारी शुरू
साकची बाजार समेत आसपास के इलाके में चोरी, छिनतई की घटना को अंजाम देते वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की साकची पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है.
साकची पुलिस की अच्छी पहल, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने में मिलेगी मदद
जमशेदपुर :
साकची बाजार समेत आसपास के इलाके में चोरी, छिनतई की घटना को अंजाम देते वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की साकची पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. साकची पुलिस अब साकची बाजार समेत पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगायेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. साकची पुलिस गंभीरता से पूरे साकची क्षेत्र का सर्वे कर लोकेशन को चिन्हित कर रही है. लोकेशन चिन्हित होने के बाद कैमरा लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.छिनतई, लूट, चोरी की घटना पर अंकुश लगाना उद्देश्य
साकची पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में छिनतई, लूट, चोरी और वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखने के उद्देश्य से पूरे क्षेत्र में कैमरा लगाने की योजना बनायी गयी है. वर्तमान में साकची गोलचक्कर समेत मुख्य मुख्य चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर उसे संचालित किया जा रहा है. इसके अलावे भी क्षेत्र के चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
100 से ज्यादा लगेंगे कैमरे, वॉच टॉवर बनेगा कंट्रोल रूमसाकची पुलिस ने बताया कि साकची क्षेत्र में 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सर्वे के दौरान दुकानदार और साकची में रहने वाले लोगों की राय भी पुलिस ने ली है. साकची के व्यापारी वर्ग ने भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण स्थान चिन्हित कर सीसीटीवी लगाने का सुझाव दिया है. वहीं साकची क्षेत्र में लगने वाले सभी कैमरा को ऑपरेट करने और गतिविधियों को देखने के लिए साकची गोलचक्कर पर बने वॉच टॉवर को कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. जहां पुलिसकर्मी की 24 घंटे तैनाती होगी, जो गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे.इन जगहों पर लगेगा कैमरापुलिस ने बताया कि साकची बाजार के सभी इन-आउट गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. साकची बाजार के अलावे जेएनएसी गाेलचक्कर, नौ नंबर बस स्टैंड, सागर होटल रोड, संजय मार्केट रोड, आम बगान के सभी तरफ, एमजीएम अस्पताल जाने वाली सड़क, साकची जेल चौक समेत कुछ अन्य जगहों को चिन्हित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है